जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
21/7/24
हैडिंग--- शिष्यों ने किया अपने अपने गुरुओं का सम्मान नगर सहित ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व।
गंजबासौदा नगर मे गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में शिष्यों ने अपने अपने गुरुओं का तिलक लगाकर व भेंट देकर सम्मान किया कई मंदिरों, आश्रमों में इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। शिष्यों ने गुरुओं के निवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। बही गंज स्थित श्री हनुमान मंदिर के महंत महेश्वर दास त्यागी महाराज ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालकर बताया कि मंदिर पर सुबह से ही साफ सफाई कर विशेष पूजा अर्चना की गई और भंडारे का आयोजन किया गया। पौराणिक मान्यता के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर महाभारत के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म हुआ था। इस कारण से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा का महत्व गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। इस दिन, शिष्य अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए उनका सम्मान करते हैं। मंशापूर्ण मंदिर के पुजारी जी ने तेजस चौरसिया की जीवन को उज्जवल भविष्य की कामना और आशीर्वाद दिया।