शाजापुर नगर में 03 अति जर्जर भवन गिराए गए
----
नगर पालिका शाजापुर द्वारा नगर में 03 अति जर्जर भवनों को गिराया गया।
नगरपालिका सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि चिन्हित 25 भवन स्वामियों को 3 दिवस में भवनों को स्वयं गिराये जाने के लिए सूचना पत्र जारी किए गए थे। जिसमें कुछ भवन मालिकों द्वारा अपने भवनों को स्वयं गिरा दिया गया।
आज जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त दल ने अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले की उपस्थिति में शाजापुर शहर के 03 अति जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही की। नगरपालिका सीएमओ डॉ. सक्सेना ने बताया कि यह कार्यवाही आगामी 2 से 3 दिवस तक जारी रहेगी।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़