जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य के साथ कैमरामैन सौरभजैन अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी के अपहरण व लूट की घटना की जांच में जुटी पुलिस
अपहरण कर्ता 12 घंटे बाद मंडीदीप के समीप फेक कर भागे
मोबाइल, कार, चैन लेकर फरार हुए अपहरण कर्ता, जांच में जुटी पुलिस
गंज बासौदा */*शहर में उस समय सनसनी मच गई जब सुबह करीब 11 बजे एक वकीलों का समूह शहर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया की वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी रात भर से घर नहीं पहुंचे ना ही उन से फोन पर संपर्क हो पा रहा है। वकीलों ने पुलिस को बताया मुकेश रघुवंशी का फोन बंद चालू– बंद चालू हो रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और अनुविभागीय अधिकारी मनोज मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी संजीव चौकसे के नेतृत्व में जांच प्रारंभ हुई और मुकेश रघुवंशी की मोबाइल लोकेशन की जानकारी लगाई गई पुलिस को जानकारी लगी की मुकेश की लोकेशन भोपाल होशंगाबाद रोड मिसरोद के पास की आ रही है। तत्काल आस पास के थानों में सूचना दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ समय बाद जानकारी मिली की मिसरोद रोड पर मुकेश रघुवंशी मिले हैं। और प्राप्त जानकारी के अनुसार सूत्रों की मानें तो मुकेश ने उनके अपहरण की घटना का खुलासा किया पूरे मामले में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है सूत्रों की मानें तो शहर थाना पुलिस पूरे मामले दो युवकों से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक मुकेश रघुवंशी जी सुरक्षित हैं और अपने मित्रों शुभचिंतकों के साथ शहर वापिस लौट रहे हैं उनके बयानों के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर थाना पुलिस का एक जांच दल भोपाल के लिए भी रवाना हुआ है।
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी शनिवार की रात्रि करीब 12 बजे अपने ऑफिस दाद जी प्लाजा से अपनी कार से घर के लिए जा रहे थे तभी एक युवक ने उन से लिफ्ट मांगी जिसे उन्होंने इमली चौराहे के पास छोड़ कर घर जाने लगे तभी करीब तीन चार युवक आए पर जबरन उनकी गाड़ी में बैठे और मुकेश रघुवंशी को उन्ही की गाड़ी से लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार अपहरण कर्ताओं ने उनकी आंख पर पट्टी बांध रखी थी करीब 12 घंटे तक मुकेश रघुवंशी अपहरण कर्ताओं की कैद में रहे। जब बासोदा शहर के अधिवक्ताओं ओर मुकेश के शुभचिंतकों की टीम सक्रिय हुई और पुलिस ने घेराबंदी करना शुरू की तब प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरण कर्ता मिसरोद के पास होशंगाबाद रोड पर मुकेश को फेक कर भाग खड़े हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरण कर्ता मुकेश रघुवंशी की कार, मोबाइल, सोने की चैन लेकर फरार हुए हैं। जानकारी के अनुसार अपहरण कर्ताओं के द्वारा मुकेश से फोन पे के माध्यम से एक बड़ी राशि भी ली गई साथ ही अपहरण कर्ताओं ने एक बड़ी राशि की मांग भी मुकेश रघुवंशी से की गई थी। अब पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। अब पूरे मामले की सच्चाई क्या है यह तो मुकेश रघुवंशी के आने के बाद ही सामने आएगी लेकिन अभी खबर लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
इनका कहना है