छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- सिस्टम सोया है सडके हो रहि छतीग्रस्त, सड़क पर लगे पाईप के नहीं हो रहे उपयोग, भारी बरसात के वजह से आवगमन प्रभावित, दमाऊकुंडा ग्राम का मामला
राज्य व केंद्र सरकार सड़क निर्माण व सुधार के नाम पर करोड़ो राशि खर्च कर रहि, लेकिन ग्रामीण अंचल व वनाआंचल क्षेत्रो मे अब भी आम जन अच्छी सड़क को लेकर राह ताक रहे हैं और जो सड़क बन चुकी है वह भी छति ग्रस्त होती जा रहि, बरसात आते ही सडके कटाओ कि समस्या देखि जा रहि है जहा विभाग कि अनदेखी से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाये गए सड़क उखड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन अधिकारी आमजन कि समस्या से बेखबर है या तो देखकर अनदेखा कर रहा है,
*सड़क के बीचो बीच कटती जा रहि मिट्टी*
मामला है पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के दमाऊकुंडा ग्राम का जहा गुरसिया ज़टगा मार्ग पर स्थित यह सड़क जगह जगह से उखड़ रहि है, इस वर्ष बरसात के दिनों में इस सड़क पर ऐसे कई क्षतिग्रस्त स्थल है जिनकी जीर्णोद्धार नही किया गया, जिसकी वजह से आमजनों के आवा गमन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, जतगा व गुरसिया मार्ग के दमाऊ कुंडा मे एक जगह सड़क बीचो बीच कटती जा रहि है, पानी निकासी कर लिए पाईप लगाया तो गया लेकिन पाईप से पानी निकलने के बजाये सड़क के ऊपर से पानी बह रहि है, ऐसे मे वह सड़क बीच से कटते हुए सड़क पर आवागमन बाधित को चेतावनी देती जा रहि है, इस प्रकार किनारो से सड़को कि कटाई पिछले कई महीनों से बरकरार है लेकिन बरसात से पहले ही इसे सुधार कार्य नहीं कराया गया, सहिलाभाठा निवासी पूर्व जनपद सदस्य व समाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र मारकाम ने कई बार जिम्मेदार अधिकारी को बरसात से पूर्व ही समस्या दुरस्त कराने कि बात कही लेकिन अधिकारीयों ने आम जन कि समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई, जिसका खामियाजा आज ग्रामीण भुगत रहे हैं, वही वीरेंद्र मरकाम व क्षेत्र के ग्रामीणों ने जल्द ही खराब सड़क व दिन प्रतिदिन बढ़ रहि सड़क किनारे मिटी कि कटाई पर काबू कर उचित व्यवस्था करने कि बात कही।