अखिल भारतवर्षीय यादव युवा महासभा द्वारा निकाली जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी पर बाइक रैली : NN81

Notification

×

Iklan

अखिल भारतवर्षीय यादव युवा महासभा द्वारा निकाली जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी पर बाइक रैली : NN81

25/08/2024 | August 25, 2024 Last Updated 2024-08-25T08:23:21Z
    Share on

 --अखिल भारतवर्षीय यादव युवा महासभा द्वारा निकाली जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी पर बाइक रैली


--कई हजार यादव समाज के युवा बाइक रैली में होंगे सम्मिलित



उमरिया -अखिल भारतवषीय  यादव युवा महासभा के जिला पदाधिकारी गेंद लाल यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया हैं कि 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण  के जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर 

विशाल बाईक रैली का आयोजन युवा यादव महासभा द्वारा प्रातः 12:00 बजे से सगरा मंदिर से प्रारंभ होकर  स्टेशन चौराहा,पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक से होते हुए हॉस्पिटल चौराहा से वापस सगरा मंदिर में शोभा यात्रा का समापन अपने  अपने विचार रखने के  बाद   किया जाएगा भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन पर यादव समाज द्वारा मंदिर में एक संगोष्ठी का भी आयोजन कर भगवान श्री कृष्ण के सिद्धांतों को याद करते हुए अपने विचार जिले युवा यादव महासभा द्वारा के पदाधिकारी  रखेंगे भगवान श्री कृष्ण के अवतार लेने वह उनके जन्मदिन को लेकर जिले के यादव समाज के इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाएं जिला यादव युवा महासमाज द्वारा   अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाइक रैली कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्य क्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम के बाद सागर मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है जो  कृष्ण जन्माष्टमी की उपलक्ष में भगवान का प्रसाद भी ग्रहण करने की अपील,, की है