भीम आर्मी जिला अध्यक्ष निरंजन दास के अगुवाई में जरमुंडी प्रखंड के अम्बेडकर नगर चोरडीहा में भारत बंदी को लेकर चार से पांच घंटा जाम रहा : NN81

Notification

×

Iklan

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष निरंजन दास के अगुवाई में जरमुंडी प्रखंड के अम्बेडकर नगर चोरडीहा में भारत बंदी को लेकर चार से पांच घंटा जाम रहा : NN81

22/08/2024 | August 22, 2024 Last Updated 2024-08-22T06:34:50Z
    Share on

 दुमका 


आकाश कुमार भगत 




भीम आर्मी जिला अध्यक्ष निरंजन दास के अगुवाई में जरमुंडी प्रखंड के अम्बेडकर नगर चोरडीहा में भारत बंदी को लेकर चार से पांच घंटा जाम रहा देवघर दुमका मेंन रोड सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति क्रीमी लेयर को को लेकर राष्ट्रपति के नाम जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोपा गया ज्ञापन । इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य चन्द्रशेखर यादव, अरविंद कुमार, दशरथ दास, अविनाश कुमार , अशोक भंडारी, युगल किशोर,झुलन कुमार, संदीप कुमार, प्रमोद दास, कामदेव, प्रदीप मिर्धा, रामनारायण रजक, भीम प्रसाद यादव, महादेव, संतोष, कन्हैया, चंद्रीका दास, योगेन्द्र,सुमन, प्रमोद, राजेश, सीताराम, मोहनदास, राजकुमार दास, हजारों की संख्या में बहुजन समाज के उपस्थित रहे।