स्लग :----+विश्वकर्मा महापंचायत संगठन मध्य प्रदेश जिला धार के उपाध्यक्ष पर संजय वर्मा मनोनीत ।
पत्रकार: --हर्ष पाटीदार।
स्थान: --मनावर।
विओ: ---
भोपाल में आयोजित विश्वकर्मा महापंचायत की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई|| विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष(कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री प्रेम नारायण जी विश्वकर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राम किशोर जी विश्वकर्मा की सानिध्य में सम्पन्न हुई जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें जिला धार के उपाध्यक्ष पर संजय वर्मा को नियुक्ति किया गया व नियुक्ति पत्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष -श्री रामकिशोर जी विश्वकर्मा,डॉ श्री महेश जी विश्वकर्मा -प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ ,श्रीमती उमा जी विश्वकर्मा -कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष(महिला मोर्चा ),श्री मुकेश जी विश्वकर्मा-युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया जाकर धार जिला उपाध्यक्ष के मनोनयन से संगठन एवं सामाजिक कार्यों में गति आयेगी | समाज सेवा और समाज के उत्थान में आपकी भूमिका के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की|धार जिला अध्यक्ष श्री चंपालाल जी गोराना ,प्रदेश सलाहकार श्री अशोक पंवार एवं समाज के तथा जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने बधाई दी गई | उल्लेखनीय है कि साहित्य के क्षेत्र में भी संजय वर्मा की रचनाएं देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं50 वर्षो से निरन्तर प्रकाशित होती रहती है।अबतक 552 सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड में तीन बार अलग -अलग विधा में दर्ज एवं स्टार बुक ऑफ़ इंटरनेशनल से सम्मान से सम्मानित किया गया।