दंगल में आए दूर दूर से सूरमा पहलवान : NN81

Notification

×

Iklan

दंगल में आए दूर दूर से सूरमा पहलवान : NN81

17/08/2024 | August 17, 2024 Last Updated 2024-08-17T07:29:07Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


दंगल में आए दूर दूर से सूरमा पहलवान

 

नंदा पहलवान की याद में होता हे दंगल



एंकर - नैनपुर में प्रति वर्ष अनुसार नैनपुर के जे आर सी ग्राउंड में विगत कई वर्षों से दंगल का आयोजन किया जाता है।इस दंगल की शुरवाद स्व. नन्दा पहलवान के द्वारा की गई थी ।जिनकी यादों को ताजा रखने के लिए दिल्ली सिंह झरिया रिटायर्ड शिक्षक के द्वारा प्रति वर्ष कराया जाता हैं।जहां हरियाणा,कटनी,छिंदवाड़ा,सिवनी,बलघाट,मंडला,के अलावा दूर दूर से पहलवान आते हैं ।उसी कड़ी में इस वर्ष महिला पहलवानों ने भी इस दंगल में जोर अजमाइस की।इस दंगल को देखने के लिए आसपास के दर्शक मौजूद रहे।