नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
*ग्रीन वैली स्कूल के मालिक व एचपी पेट्रोल पंप के डीलर पर युवक से दुराचार का मामला दर्ज*
*पिन्डरई ग्राम का है मामला*
नैनपुर (मंडला) - गत दिन ग्राम पिंडरई निवासी ग्रीन वैली स्कूल के मालिक व एचपी पेट्रोल पंप के डीलर राजकुमार जैन के विरुद्ध नाबालिक बच्चै के साथ गलत काम करने के प्रयास पर नैनपुर थाना में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7 व 8 , अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3(1) (w) (I) तथा 3(2) (va) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी राजकुमार जैन की पुलिस ने तलाश प्रारंभ कर दी है
ये हे पूरा मामला
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार राजकुमार जैन दिनांक 25/08/24 को अपने स्वयं के खेत मैं मजदूरी पर लगे नाबालिक बच्चै को मक्के की फसल लगे खेत में ले जाकर उसके साथ दुराचार का प्रयास करने लगा किसी तरह नाबालिक बच्चा अपनी जान छुड़ाकर वहां से भागते हुए आकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी अपराध गंभीर प्रकृति का होने के चलते थाना नैनपुर में शिकायत के उपरांत त्वरित मामला पंजीबद्ध कर मामले की पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हे