सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिरोंज द्वारा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण : NN81

Notification

×

Iklan

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिरोंज द्वारा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण : NN81

28/08/2024 | अगस्त 28, 2024 Last Updated 2024-08-28T07:38:51Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन  सिरोंज


 

संवाददाता बबलू विश्वकर्मा 




सरस्वती शिशु  विद्या मंदिर सिरोंज द्वारा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण


 आज विद्यालय में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय sdop महोदय श्री उमेश तिवारी अध्यक्षता आदरणीय, श्री शिव कुमार भार्गव जीअध्यक्ष जन भागीदारी समिति शासकीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोंज ,विशिष्ट अतिथि समिति सदस्य आदरणीय श्री विष्णु जी गर्ग एवं वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री घनश्याम जी रघुवंशी की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर भैया बहनों में मनमोहक झांकियां नृत्य प्रस्तुति की


एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी संपन्न हुई   साथ ही राखी बनाओ प्रतियोगिता श्री कृष्ण राधा सजजा प्रतियोगिता एवं प्रांतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, रजक पदक विजेता भैया बहनों को भी सम्मानीय अतिथियौं द्वारा पुरस्कारित किया गया कार्यक्रम में समिति के सम्माननीय पदाधिकारी गण सदस्य एवं प्राचार्य प्रधानाचार्य सहित भैया बहनों अभिभावक बंधु भागीनी एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहा