यूपी के जनपद फर्रुखाबाद से बड़ी खबर आज प्राथमिक विद्यालय गढिया वि0क्षे0 बढ़पुर व प्राथमिक विद्यालय वर्ना बुजुर्ग वि0क्षे0 कमालगंज निरीक्षण किया,
विद्यालय साफ सफाई का अभाव पाया गया, शिक्षा का स्तर अत्यंत ही निम्न पाया गया, बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए जिसका संतोषजनक उत्तर बच्चो द्वारा नही दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन 30 मिनट बच्चो को सामान्य ज्ञान की जानकारी व स्कूल की खिड़कियों में लोहे जाली लगवाने के निर्देश दिए।
रिपोटर शांताराम राजपूत