डॉक्टर और दिव्यांग ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज किया अदा : NN81

Notification

×

Iklan

डॉक्टर और दिव्यांग ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज किया अदा : NN81

20/09/2024 | September 20, 2024 Last Updated 2024-09-20T11:23:12Z
    Share on

 *जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग*

*समाचार*


*डॉक्टर और दिव्यांग ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज किया अदा*



   दुर्ग, 20 सितंबर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय दुर्ग में संचालित ब्लड बैंक में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला चिकित्सालय में एडमिट सिकलिन मरीज को ब्लड की आवश्यकता होने पर डॉ. अतुल अग्रवाल मेडिसिन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ आर्य नगर निवासी द्वारा और डॉ. ममता अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ दोनों के द्वारा बारहवीं बार रक्तदान किया गया। इसी प्रकार एडमिट डिलीवरी मरीज सुचीता बारिख को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर दिव्यांग श्रीकांत बारिख पावर हाउस भिलाई निवासी के द्वारा 28 वीं बार ओ-पाजिटिव रक्तदान किया गया।


इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, नर्सिंग आफिसर तरूणा रावत एवं सती गुप्ता, लैब टेक्नीशियन मधुसूदन देवांगन, तीरथ यादव, हिमांशु चंद्राकर, माला, प्रशिक्षणार्थी भारती, चित्ररेखा, डेमन उपस्थित थे। सभी ने रक्तदाओ को साधुवाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।