राष्ट्रीय पोशाक आहार के चलते कस्तूरबा कन्या शाला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन - NN81

Notification

×

Iklan

राष्ट्रीय पोशाक आहार के चलते कस्तूरबा कन्या शाला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन - NN81

30/09/2024 | September 30, 2024 Last Updated 2024-09-30T12:59:44Z
    Share on


 सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203



राष्ट्रीय पोशाक आहार के चलते कस्तूरबा कन्या शाला में  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन



एंकर - राष्ट्रीय पोषण माह के चलते महिला बाल विकास परियोजना नैनपुर अंतर्गत  नगर पालिका क्षेत्र नैनपुर के शासकीय कस्तूरबा कन्यशाला में पोषण संबंधी चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में 15 बालिकाओं ने भाग लिया । बच्चियों द्वारा तैयार पेंटिंग का अवलोकन  वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद निकिता मिंटू शर्मा , शाला टीम, महिला बाल विकास टीम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी मसीरा बेगम कक्षा आठवीं की छात्रा।द्वितीय स्थान कुमारी अपर्णा यादव कक्षा आठवीं की छात्रा ,  कुमारी शिवानी uikey  कक्षा सातवीं की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बालिकाओं को पार्षद महोदय निकिता मिंटू शर्मा जी द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया पर्यवेक्षक सेक्टर मालती ठाकुर द्वारा पोषण आहार संबंधी जानकारी दी गई