सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
राष्ट्रीय पोशाक आहार के चलते कस्तूरबा कन्या शाला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
एंकर - राष्ट्रीय पोषण माह के चलते महिला बाल विकास परियोजना नैनपुर अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र नैनपुर के शासकीय कस्तूरबा कन्यशाला में पोषण संबंधी चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में 15 बालिकाओं ने भाग लिया । बच्चियों द्वारा तैयार पेंटिंग का अवलोकन वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद निकिता मिंटू शर्मा , शाला टीम, महिला बाल विकास टीम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी मसीरा बेगम कक्षा आठवीं की छात्रा।द्वितीय स्थान कुमारी अपर्णा यादव कक्षा आठवीं की छात्रा , कुमारी शिवानी uikey कक्षा सातवीं की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बालिकाओं को पार्षद महोदय निकिता मिंटू शर्मा जी द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया पर्यवेक्षक सेक्टर मालती ठाकुर द्वारा पोषण आहार संबंधी जानकारी दी गई