पार्श्वगायक किशोर दा की पुण्यतिथि पर पुलिस उपाधीक्षक का विदाई समारोह संपन्न।
रिपोर्ट राहुल शर्मा
डग जिला झालावाड़ राजस्थान
डग:- कस्बे में मां शारदे सांस्कृतिक मंच द्वारा पंचायत समिति सभा भवन पर पार्श्वगायक किशोर कुमार कि पुण्यतिथि मनाई गई।जिसमे मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा,विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया,सुभाष वैद,राजेंद्र कुमार जैन,चोमहला से दिलीप जैन,ओम प्रकाश शर्मा,कुमोद शर्मा,ईश्वर सिंह के आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से की गई।
मंच अध्यक्ष किशोर सोनी ने बताया कि मंच के सदस्यों ने पार्श्वगायक किशोर कुमार के गाए नगमे सुनाकर किशोर दा को याद किया। वहीं मां शारदे सांस्कृतिक मंच के सदस्य रहे पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति एवं स्थानांतरण होने पर मंच के कलाकारों द्वारा उपाधीक्षक वर्मा को साफा शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई। उपाधीक्षक वर्मा ने कहा,संगीत व्यक्ति के पैदा होने से अंतिम यात्रा तक साथ चलता है,संगीत सुख दुख में हमेशा सहायक की तरह साथ चलने वाला साथी है,पार्श्वगायक किशोर दा की पुण्यतिथि पर संगीतमय विदाई समारोह मेरे जीवन में उन अमूल्य क्षणों की तरह रहेगा जिसे में कभी भुला नहीं पाऊंगा कहते हुए भाव विभोर हो गए।
कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रेमी द्वारा किया गया जिसमे मनोज जैन,पुनीत अग्निहोत्री, किशोर राजगुरु,सलामत भाई अलीम भाई,अरुण अग्रवाल,योगेश जाजू,संजय कलोसिया,राकेश गोयल,मानसिंह सोनगरा,प्रकाश टेलर,महेश सोनी,विनोद शर्मा,जितेंद्र पवार, राहुल शर्मा,पवन सोनी,धर्मचंद जैन,ललित अग्रवाल,बिटलू भाई,गफ्फार खान, मुकेश सोनी,बृजेश जाजू,अंकुर अग्रवाल,यश अग्रवाल,भुवनेश अग्रवाल,अंकुश अग्रवाल,हरीश सोनी सहित कई मंच सदस्य मौजूद रहे।