इस स्कूल के छात्र नें मिट्टी से बना दिया मगरमच्छ, लोग कर रहे प्रशंसा : NN81

Notification

×

Iklan

इस स्कूल के छात्र नें मिट्टी से बना दिया मगरमच्छ, लोग कर रहे प्रशंसा : NN81

05/10/2024 | अक्टूबर 05, 2024 Last Updated 2024-10-05T04:57:40Z
    Share on

 NEWS NATION 81


 संवाददाता गजेंद्र पटेल 


 लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया 





स्लग  -  इस स्कूल के छात्र नें मिट्टी से बना दिया मगरमच्छ, लोग कर रहे प्रशंसा .

 केंद्रीय विद्यालय मंडला के कक्षा 11वीं में अध्यनरत,कृष्ण नें मूर्ति कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया हासिल ..



एंकर - मंडला जिले के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र कृष्ण कछवाहा नें अपने हुनर के बलबूते बिगत दिवस मंडला-सिवनी में आयोजित हुई मूर्ति कला प्रतियोगिता में सहभागिता की l जहां वें इस प्रतियोगिता के बाद रीजनल स्तर पर सहभागिता के लिए जबलपुर पहुंचे  l और इस दौरान वें केंद्रीय विद्यालय स्तर की कला उत्सव प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ शिरकत की l जिसमें कोलेस्ट्रॉल लेवल में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कृष्ण कछवाहा ने अपने हाथों से मिट्टी का मगरमच्छ बनाकर सभी को प्रफुल्लित कर दिया, यहां कृष्ण की कला को लोग देखते रह गए,और वह प्रथम स्थान हासिल कर बाजी मार लीं l 

उनकी इस उपलब्धि पर सह परिवार जन व पिता नरेश कछवाहा के अलावा शुभचिंतको ने कृष्ण को बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है l