लोकेशन/नलखेड़ा जिला आगर मालवा।
रिपोर्ट/आशिक अगवान
दिनांक/23/10/24
मोबाइल/9630877017
आज नलखेड़ा में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गत दिवस नलखेड़ा नगर परिषद कार्यालय में एक सफाई कर्मचारी के द्वारा आत्म हत्या का प्रयास किया गया इसको लेकर नलखेड़ा तहसीलदार महोदय को मुख्यमंत्री महोदय के नाम उचित जांच कर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सामुहिक ज्ञापन सौंपा गया इस समय ब्लाक कांग्रेस कमेटी नलखेड़ा के अध्यक्ष श्री कमल यादव, सुसनेर विधायक श्री भेरू सिंह जी परिहार बापू के सचिव श्री मेहरबान सिंह सिसोदिया, विधायक प्रतिनिधि नगर परिषद नलखेड़ा गिरीराज मौर्य ,नगर अध्यक्ष वहिद भाई मेव ,नलखेड़ा थाना विधायक प्रतिनिधि शोकत भाई, वार्ड क्रमांक 4से पार्षद श्री देवेन्द्र गुप्ता, विपिन भैया पाटनी मिडिया प्रभारी नन्द किशोर पाटीदार, पुर्व पार्षद नईम भाई पार्षद विष्णु आटेडीया पार्षद, प्रतीनीधी ईलीयास भाई,प्रणय नीमा,मुजीभ भाई, एवं कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे