पुराण मनीषी आचार्य कौशिक जी महाराज द्वारा रेलवे लाइन पर शिवलिंग की पूजा करने पर हिन्दू महासभा का तीखा विरोध।।
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पुराण मनीषी आचार्य कौशिक जी महाराज संस्थापक तुलसी तपोवन आश्रम वृंदावन द्वारा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अभिषेक पूजा कार्यक्रम मंत्रों के बीच रेलवे लाइन पर करने का विरोध किया है ।।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने कहा जिस रेलवे लाइन पर हजारों ट्रेन रोजाना आवागमन करती हो। रेलवे लाइन मल मूत्र से युक्त होती है, ऐसी रेलवे लाइनों पर ठाकुर जी को रखकर और वहां जिस प्रकार से शिवलिंग का अभिषेक मंत्रों के साथ मनीषी आचार्य कौशिक जी द्वारा किया जा रहा है ।।और बताया कि
रेलवे लाइन की पाइपलाइन से जिसमें रेलों में लैट्रिन बाथरूम में भी पानी भरा जाता हो। ऐसे पाइप के द्वारा ठाकुर जी का अभिषेक रेलवे लाइन पर बैठकर करना सनातन संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान है। यह निश्चित तौर पर धर्म के विरुद्ध किया गया कार्य है । ऐसे अपराध को क्षमा भी नहीं किया जा सकता।
पंडित संजय हरियाणा ने कहा कि वृंदावन के समस्त भागवत आचार्य, कथा वाचकों, संतो ,महंतों की जानकारी में आने के पश्चात भी किसी ने भी आवाज उठाने का कार्य नहीं किया,धर्म का अपमान होते हुए देख रहे हैं।वृन्दावन की जनता और सब किस वजह से मौन है। यह समझ से परे हैं।
अखिल भारत हिंदू महासभा इस विषय पर चुप नहीं बैठेगी निश्चित तौर पर कौशिक जी महाराज द्वारा किए गए कृतय की तीखे स्वर में निंदा करते हैं और इस विषय पर कानूनी राय ली जा रही है की महाराज जी के विरोध क्यों ना कानूनी कार्रवाई की जाए। और उन्होंने रेलवे के कानून का भी उल्लंघन किया है। इस विषय पर भी जानकारी कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा स्वतंत्र है।
पंडित संजय हरियाणा ने वृंदावन के धर्माचार्य से भी अपील की है । कि वह उनके खिलाफ एकत्र होकर आवाज़ उठाएं । इस प्रकार के लोग धर्म की हानि तो करते ही हैं । साथ-साथ सनातन संस्कृति को भी धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
पंडित संजय हरियाणा ने यह भी कहा कुछ समय से लगातार धर्म की हानि करने का प्रयास वृंदावन से लगातार कुछ भागवत आचार्य और संत, महंत कर रहे हैं और कुछ लिफाफे गेगधारी उनको माफ करते हैं,यह माफ करने की चलन जो वृन्दावन में पड़ा है । निश्चित रूप से अब उस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है । अखिल भारत हिंदू महासभा इसका विरोध करती है। आगे की रणनीति क्योंकि आज जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी जी जो इस समय दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज से मिलकर संगठन की चर्चा और महाराज श्री को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण पत्र देने भी वहां मोजूद है। दिल्ली से लौटने पर जिला ईकाई जो निर्णय लेगी। उसके अनुरूप आगे की रणनीति तय की जाएगी