*राजेश प्रभाकर*
संवाददाता - कुरवाई विदिशा
*जन समस्या निवारण शिविर में पठारी पहुंचे कलेक्टर*
पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यही शासन की मंशा
विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह आज पठारी तहसील के फार्म चौराहा स्थित कन्या माध्यमिक शाला में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे। उन्होंने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप पठारी तहसील के नागरिकों को शासन किसी भी सेवा का या योजना का लाभ शिविर में ही मिल सके इसी उद्देश्य से आज यह जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आज इस शिविर में आधे से ज्यादा आवेदनों का निराकरण हुआ है। शेष रह गए आवेदनों का निराकरण भी आगामी दो-तीन दिवस में हो जाएगा। शासन की योजना का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से कार्य किये जा रहे हैं। जो सेवाएं हैं वह आपको घर बैठे मिलें, समय सीमा और बिना किसी विलंब के मुहैया हो सकें। चाहे वह सीमांकन हो,आधार कार्ड हो, गरीबी रेखा का कार्ड हो, शासन की योजनाएं होंं, बच्चों की छात्रवृत्ति हो, पात्र हितग्राही तक इन सबका लाभ पहुंचाया जाने हेतु ही कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पठारी के आवेदक भी जिला मुख्यालय तक की लंबी दूरी तय कर मुख्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं आने-जाने में पूरे दिन का समय व्यतीत होता है इस परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए आज यहां जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।
कन्या माध्यमिक शाला में आयोजित इस जन समस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे। शिविर में 16 आधार कार्ड, बनाए गए साथ ही हितग्राहियों की समग्र ई-केवाईसी की गई इसके अलावा 104 हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया है। शिविर में एक हितग्राही की पेंशन भी स्वीकृत कर दी गई है।
इस दौरान कुरवाई एसडीएम श्री मनोज प्रजापति, तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय जनपद सीईओ
भाजपा मंडल अध्यक्ष हरनेश यादव, एवं समस्त शासकीय विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।