पटाखे के बारूद की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक घायल : NN81

Notification

×

Iklan

पटाखे के बारूद की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक घायल : NN81

07/11/2024 | November 07, 2024 Last Updated 2024-11-07T14:22:53Z
    Share on

 पटाखे के बारूद की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक घायल

चेहरा झुलजा

कंटगी बालाघाट


कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करणुटोला निवासी हुकुम चंद टेभरे का 10 साल का नाती बेटी का बेटा

ईशान राहगडाले  07 नंवबर की सुबह

फटाके के बारूद की चपेट में आ गया

जिसके चलते बालक के चेहरे में चोट

आई है कोई बड़ी घटना नही घट पाई

परिवार वालों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ईशान राहगडाले  फूटे हुए पुराने पटाखे की बारूद एक कागज में जमा कर रहा था बारूद जमा हो जाने के बाद उसने बारूद में आग लगे जिस बारूद की आग एकदम से बालक के चेहरे पर जिसके चलते उसके चेहरे में चोट लगी घटना के बाद बालक को कटंगी सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर बालक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे घर रेफर कर दिया गया है अक्सर कर यह देखने में आता है बच्चे जले हुए पटाखों को जमा करते हैं और बारूद निकाल कर बारूद जला देते हैं जिससे इस प्रकार की घटना घटती है ऐसी ही घटना इस बालक के साथ घटी इस घटना से सभी बच्चों को सबक लेना चाहिए बारूद से छेड़खानी नहीं करनी चाहिए