पटाखे के बारूद की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक घायल
चेहरा झुलजा
कंटगी बालाघाट
कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करणुटोला निवासी हुकुम चंद टेभरे का 10 साल का नाती बेटी का बेटा
ईशान राहगडाले 07 नंवबर की सुबह
फटाके के बारूद की चपेट में आ गया
जिसके चलते बालक के चेहरे में चोट
आई है कोई बड़ी घटना नही घट पाई
परिवार वालों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ईशान राहगडाले फूटे हुए पुराने पटाखे की बारूद एक कागज में जमा कर रहा था बारूद जमा हो जाने के बाद उसने बारूद में आग लगे जिस बारूद की आग एकदम से बालक के चेहरे पर जिसके चलते उसके चेहरे में चोट लगी घटना के बाद बालक को कटंगी सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर बालक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे घर रेफर कर दिया गया है अक्सर कर यह देखने में आता है बच्चे जले हुए पटाखों को जमा करते हैं और बारूद निकाल कर बारूद जला देते हैं जिससे इस प्रकार की घटना घटती है ऐसी ही घटना इस बालक के साथ घटी इस घटना से सभी बच्चों को सबक लेना चाहिए बारूद से छेड़खानी नहीं करनी चाहिए