*चुनाव ड्यूटी में आए एसएसबी जवान की अचानक तबियत बिगड़ने से हुई मृत्यु*
जिला संवाददाता आरके शर्मा
अंबेडकर नगर कोतवाली अकबरपुर अंतर्गत की घटना विधानसभा उप चुनाव 2024 के दृष्टिगत शांति/क़ानून व्यवस्था हेतु SSB 50th BN बलरामपुर अर्द्धसैनिक बल राम समुझ सुरसती पी0जी0 कॉलेज पहितीपुर रोड अकबरपुर थाना को0 अकबरपुर में ठहरा हुआ है जिसमें एक कॉन्स्टेबल जी0डी0 UTN- 11211732 बंधारु चंडी नायडू पुत्र बंधारु देमुहु निवासी कल्लीवापेल्लम थाना सब्बावरम विशाखापत्तनम राज्य आंध्रप्रदेश की आकस्मिक स्वस्थय बिगड़ने के कारण उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उक्त आरक्षी को मृत घोषित कर दिया गया उपस्थित चिकित्सकों के अनुसार उक्त आरक्षी की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। प्रकरण में प्राप्त सूचना पर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर व पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा तत्काल जिलाअस्पताल पहुंचकर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गयी तथा अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।