स्लग :--- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती पर समाज जन द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।
वन एवं पर्यावरण मंत्रालय मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हीरालाल जी पाटीदार द्वारा माल्यार्पण किया गया।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ:---बडवानी -धार पाटीदार समाज संगठन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती समाज जनों द्वारा मनाई गई । मध्य प्रदेश राज्य पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के चेयरमेन हीरालाल पाटीदार, सिरसाल्या का समाज संगठन द्वारा का स्वागत सम्मान किया गया। इस जयंती पर बड़वानी सांसद गजेन्द्र पटेल भी शामिल हुए । सरदार पटेल की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि हीरालाल पाटीदार बड़वानी -धार जिला अध्यक्ष रामनारायण मोदी द्वारा माल्यार्पण किया गया ।79ग्राम समाज संगठन नर्मदा मंदिर मालवाड़ा में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामनारायण मोदी, हीरालाल पाटीदार ,देवराम पाटीदार, जगदीश एगरो, मोहन पाटीदार, महादेव , देवराम मांडवी ,नारायण पाटीदार, चंचल पाटीदार, राधेश्याम , सुमन दीदी, माधुरी पाटीदार ,मंचासीन थे । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सम्मान के सभी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। गांव में आपसे दूरियां पर एकता का संदेश दिया । पाटीदार समाज के हीरालाल पाटीदार ने कहा कि जो शासन ने जो उन्हे दायित्व दिया उन्हें संपूर्ण निर्माण क्षेत्र में योजनाओं से लाभान्वित का क्षेत्र की जनता व किसानों को उन्नतशील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । शिक्षाविद एवम महान समाज सुधारक महेंद्र कामदार द्वारा गणपति चौकड़ी पर सि्थत सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप पाटीदार एवं हरीश पाटीदार ने किया ।