दिवाली पर्व में नगर के एटीएम पड़े खाली नगर वासी हुए परेशान : NN81

Notification

×

Iklan

दिवाली पर्व में नगर के एटीएम पड़े खाली नगर वासी हुए परेशान : NN81

02/11/2024 | November 02, 2024 Last Updated 2024-11-02T15:44:31Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203




दिवाली पर्व में नगर के एटीएम पड़े खाली नगर वासी हुए परेशान 



एंकर  - नैनपुर नगर में जहां कुछ वर्षों पूर्व से ही सरकारी व प्राइवेट  बैंकों की बहार सी आ गई हैं। इतने बैंकों के संचालित ए टी एम होने के बाद भी धार्मिक त्योहारों में नगर के बड़े एटीएम खाली पड़े होने से नगर के आमजन भटकते हुए नजर आए। एटीएम खाली होने की वजह से खाते से पैसा निकलवाने में उपभोक्ताओं को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा जहां खुद का पैसा निकलवाने के लिए ऑनलाइन दुकानों में कमीशन देने के बाद पैसा निकाला गया अधिकांश तौर पर देखा जाता है कि जब भी बड़े त्यौहार आते हैं एटीएम खाली नजर आता है इसके लिए बैंक व प्रशासन को ध्यान में रखते हुए नगर के बड़े चिन्हित एटीएम में पर्याप्त मात्रा में राशि रखी जानी चाहिए जिससे आमजन को खुद का पैसा निकालने में कमीशन ना देना हो। एक समय नगर में एक या दो मात्र ही  बैंक उपलब्ध थे किंतु कुछ दिनों से बैंकों की बाढ़ सी आ गई है इसके पश्चात भी आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।