आयुर्वेद विभाग के खण्ड डग की मासिक बैठक संपन्न।
डग: संवाददाता राहुल शर्मा
झालावाड़ जिले के डग में सोमवार को उपनिदेशक डॉ राजेन्द्र शर्मा आयुर्वेद विभाग झालवाड़ के निर्देशानुसार खण्ड डग की मासिक बैठक का आयोजन ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रभाकर वैष्णव की अध्यक्षता में आयुर्वेद औषधालय डग मैं किया गया जिसमे ब्लॉक के सभी अधिकारी ,कर्मचारी एवम् योगा प्रशिक्षक उपस्थित रहे। जिसमे विभागीय आदेशों की अनुपालना यथोचित व यथाशीघ्र करने का आदेश दिया गया। एवम् मोसमी बीमारियो से बचाव के उपचार एवं औषधी वितरण आदेश दिये गये साथ ही औषधालय समय पर खोलने एवम् बन्द करने की निर्देश दिये गये।