समाधान ऑनलाईन की शिकायतें समय सीमा में बंद करायें अधिकारीगण : NN81

Notification

×

Iklan

समाधान ऑनलाईन की शिकायतें समय सीमा में बंद करायें अधिकारीगण : NN81

12/11/2024 | November 12, 2024 Last Updated 2024-11-12T04:43:04Z
    Share on

 संवाददाता प्रकाश पंथी की रिपोर्ट जिला अशोकनगर


समाधान ऑनलाईन की शिकायतें समय सीमा में बंद करायें अधिकारीगण -कलेक्‍टर श्री द्विवेदी

समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

--


समाधान ऑनलाईन के अंतर्गत संबंधित विषयों की शिकायतें समय सीमा में बंद कराना सुनिश्चित करें। जिससे लंबित शिकायतें समाधान ऑनलाईन में सम्मिलित न हो सके। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने निर्देशित किया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत जिले के पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड शिविरों के माध्‍यम से बनाये जाएं। आयुष्‍मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन संबंधित सीएमओं एवं सीईओ जनपद पंचायत द्वारा की जाए। उन्‍होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों के विशिष्‍ट कार्ड पृथक से बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने आगामी 15 नवम्‍बर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के संबंध में विस्‍तृत आयोजन हेतु आवश्‍यक निर्देश दिए। उन्‍होंने आगामी 15 नवम्‍बर को ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने  विभागों में सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करें। उन्‍होंने पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृति का वितरण एवं साईकिल वितरण कराये जाने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए। उन्‍होंने मुक्तिधाम से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु समस्‍त एसडीएम को निर्देश दिए।

बैठक में स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण के अंतर्गत शालाओं में विशेष साफ सफाई एवं शौचालयों की स्थिति में सुधार हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश समस्‍त बीआरसीसी,बीईओ एवं सीएमओं को दिए। साथ ही निर्धारित प्रपत्र में अं‍क तालिका के तहत अंक दर्ज किये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने जुगा अभियान के अंतर्गत जिले में किये गये कार्यो की समीक्षा की।  

बैठक में पेंशन के पात्र हितग्राहियों के 06 दस्‍तावेजों के आधार पर आधार कार्ड में सुधार किये जाने हेतु समीक्षा कर संबंधित सीएमओ एवं सीईओ जनपद पंचायत को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। 


बैठक में समय सीमा के लंबित पत्रों, पीएम इंटर्नशिप योजना, बच्‍चों की एनीमिया की जांच,रोजगार मेला का आयोजन,सोयाबीन उपार्जन,स्‍कूलों में मध्‍यान्‍ह भोजन हेतु खाद्यान्‍न उठाव,सद्भाना दिवस पुरूस्‍कार,जनसुनवाई के आवेदनों,यू डाईज,सामूहिक कन्‍या विवाह के संबंध में विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। 

बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, अपर कलेक्‍टर श्री मुकेश कुमार शर्मा,अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन.एस.नरवरिया,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री सोनम जैन, समस्‍त एसडीएम,  सीईओ जनपद पंचायत,सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।