गंजबासौदा
11/11/24
जिला चीफ ब्यूरो संजीप शर्मा
हैडिग----राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित ।
गंजबासौदा - मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में गंजबासौदा के शासकीय कन्या हाई स्कूल गाँधी चौक में छात्राओं के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्रीमती आफरीन युसूफजई द्वारा अपनी वक्तव्य मे राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रकाश डालते हुए प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर बनाने एवं शिक्षा के महत्व के प्रति छात्र-छात्रओं एवं आमजन को जागरूक करना, राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का महत्व, शासन की योजना जैसे समग्र शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान, छात्रवृत्ति योजना, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, संविधान के मूलभूत अधिकार, साईबर अपराध, यातायात नियम, दैनिक जीवन में उपयोगी विधियां, निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा बच्चो को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015, नालसा तस्करी और वाणिज्यिक योन शोषण पीडितो के लिए विधिक सेवा ऐं योजना के विषय में जागरूक करने एवं शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार सम्बन्धी जानकारियां प्रदान की कार्यक्रम में पीएलव्ही अश्वनी रघुवंशी, प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी प्रजापति , विद्यालय के शिक्षक सन्ध्या सिंह वसुंधरा शर्मा,अनुपमा जैन, यामिनी त्रिपाठी, रजनी शर्मा सहित बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।