*कनक पट्टी में मानक के अनुरूप नहीं हो रहा सड़क निर्माण कार्य*
दीपक वर्मा ब्यूरो चीफ
अम्बेडकरनगर
मानक और नियम के कानून को वलाये ताक रखकर ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी की मिली भगत से ग्राम पंचायत कनक पट्टी में खुले आम घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग में लाई जा रही है जहां एक तरफ व्यवस्था अनियमितता की भेंट चढ़ गई है वही ग्राम प्रधान महोदय पूछने पर बताते हैं कि आप लोगों की घटिया किस्म की सामग्री केवल ग्राम पंचायत के कार्यों में दिखती है जबकि सड़क पर मानक के अनुसार काम नहीं होता उसे आप लोगों को नहीं दिखाई देता सड़क में काम यदि मानक के अनुसार हो तो हम भी अपनी आदत सुधार लेंगे ग्राम प्रधान घटिया किस्म की मटेरियल का प्रयोग करवाते समय उक्त बातें मिस्त्री एवम उपस्थित अन्य ग्रामीण जनो के समक्ष कही ग्राम प्रधान महोदय ने आगे कहा कि हर जगह घटिया किस्म सामग्री का प्रयोग होती है हम केवल अकेले थोड़े ही कर रहे हैं बड़े मुश्किल से टेंडर मिलता है परसेंटेज ऊपर देना पड़ता है बिना परसेंटेज के कोई काम नहीं चलता है ग्राम प्रधान अपनी बात को आगे बताते हुए कहा बिना ऊपर दिए कोई बिल पास नहीं होता है जिसके कारण हम लोगों की मजबूरी है 900 चूहा खाकर बिल्ली हज करने को चली जब कमिशन में ही पैसा बढ़ जाएगा योजना का आधा पैसा कमीशन खोरी में चला जाएगा तो ग्राम पंचायत का विकास कैसे होगा यह सवालिया निशान है ऊपर सब बगुला भगत बने बैठे हैं यदि यही हाल रहा तो विकास रामभरोसे होगा
धन दौलत की लूट है लूट सको तो लूट अंतकाल पछताओगे जब कुर्सी जाएगी छूट
आसमान से घर फरिश्ते ही बुलाए जाएंगे इस दौर में सच बोलेंगे तो वह भी मारे जाएंगे
यही हाल विकास कार्य का है जो मर्जी आया वही कर रहा है कोई रोकथाम नहीं है