मैनपुरी जनपद के भोगांव में अपर आयुक्त मंजू लता ने एसडीम संध्या शर्मा ने ग्राम नगला शीश में नगर पंचायत द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण कर : NN81

Notification

×

Iklan

मैनपुरी जनपद के भोगांव में अपर आयुक्त मंजू लता ने एसडीम संध्या शर्मा ने ग्राम नगला शीश में नगर पंचायत द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण कर : NN81

19/12/2024 | दिसंबर 19, 2024 Last Updated 2024-12-19T07:50:53Z
    Share on

 मैनपुरी जनपद के भोगांव में अपर आयुक्त मंजू लता ने एसडीम संध्या शर्मा ने ग्राम नगला शीश में नगर पंचायत द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण कर


पशु चिकित्सा अधिकारी को गोवंशों के वैक्सीन लगवाने तथा  दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश देते हुए कहा के गोवंशों का समय-समय पर चेकअप करते रहे।उन्होंने गोवंशो के भूसे के लिए गांव से लेखपाल के माध्यम से एकत्रित करने की बात कही। उन्होंने लोगों से दुधारू पशुओं को लेकर उनका पालन करने की बात कहते हुए

कहा कि पशुओं के पालन के लिए ₹1500 शासन की ओर से पशु पालको को मिलता है तथा उन्हें दूध भी मिलेगा। अपर आयुक्त का नगर पंचायत में अध्यक्ष नेहा तिवारी प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया।