लोकेशन - लिधौरा
संवाददाता- अंकित सिंह राजपूत
हेडलाइन - भगवान कि करुणा ही बुद्ध अवतार : देवाचार्य लिधोरा l
भगवान की करुणा ही ने भगवान बुद्ध के रूप में धरती पर अवतार लिया l जिन्होंने अहिंसा का प्रचार किया l यह प्रवचन पंचम दिवस भक्तमाल कथा पर प्रवचन करते हुए श्रीअग्रमलूकपीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज ने व्यक्त किए l
स्थानीय बड़ा मन्दिर पर सप्त दिवसीय भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है l श्रीलक्मण जू बड़ा मंदिर पर 27 नबम्बर से 3 दिसंबर तक भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है l 1 दिसंबर को पांचवे दिन भक्तमाल कथा पर प्रवचन करते हुए जगद्गुरु अग्रमलूकपीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य महाराज ने कहा कि अग्रदास जी महाराज ने श्रीसीताराम जी के संगोपाग का अनुसरण किया l उनके रोम रोम से करोड़ो करोड़ों राम नाम प्रकट होते हैं l इस अवसर पर संतों सहित हजारों भक्त मौजूद रहे l