*कृति भाटी ने बढ़ाया मंदसौर का मान issf शूटर होने का खिताब किया अपने नाम*
सतीश माहेश्वरी लोकेशन(दलौदा)
भोपाल में आयोजित 15 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक नेशनल कंपटीशन में भारत के सभी राज्यों से राइफल शूटर्स ने हिस्सा लिया जिसमें कृति भाटी ने सीनियर कैटेगरी में भाग लेकर 10 मीटर राइफल शूटिंग मे बेहतरीन प्रदर्शन करके 602.3अंक प्राप्त किये । कृति भाटी महाराणा प्रताप राइफल क्लब मंदसौर की कोच एवं राइफल शूटर हैं इस उपलक्ष पर महाराणा प्रताप राइफल क्लब मंदसौर एवं मंदसौर जिला विधायक एवं माननीय सांसद महोदय की तरफ से आपको ढेर सारी शुभकामना, तथा समस्त मंदसौर नगर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं एवं आप इसी तरह से मंदसौर जिला एवं मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें।