उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मिली सौगात :NN81

Notification

×

Iklan

उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मिली सौगात :NN81

29/01/2025 | जनवरी 29, 2025 Last Updated 2025-01-29T06:38:33Z
    Share on

 


उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मिली सौगात।

04 करोड़ 47 लाख 20 हजार रुपए की लागत की 46 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण। 

कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत दो पात्र लाभार्थियों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी। 

विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को 20 करोड़ से अधिक के दिए ऋण स्वीकृति पत्र। 

औरैया 24 जनवरी 2025 - उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस (थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश) के अवसर पर ककोर स्थित तिरंगा मैदान में मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति में “उत्तर प्रदेश दिवस” का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 राज्यमंत्री ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को 20 करोड़ से अधिक मूल्य के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेते हुए समाज का हर वर्ग अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सफल हो रहा है और योजनाओं के माध्यम से लिए जा रहे ऋण का सही उपयोग कर स्वावलंबी भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आप सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिससे बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक पात्रों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो ऋण दिया जा रहा है वह भी बिना ब्याज एवं बहुत कम ब्याज पर उपलब्ध कराया जा रहा है तथा योजनाओं के पात्रों का विभिन्न प्रकार के, बिना किसी लागत के उपकरण आदि भी दिए जा रहे हैं जिससे वह अपने आप को आगे बढ़ाने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है जो आगे एक मिसाल कायम करेगा। आज हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश भूमिका निभा रहा है और नए-नए उद्योग धंधे स्थापित किये जा रहे हैं जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। माननीय राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार  बेटियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और उनके जन्म से ही लाभ प्राप्त होने जैसी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी मायने में लड़कों से पीछे नहीं है और वह हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बेहतर ढंग से दर्ज कर रही हैं। उन्होंने आमजन से कहा कि अब बेटे और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं रहा है इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों से दो परिवारों की बढ़ोतरी होती है इसलिए उन्हें किसी भी तरह से आगे बढ़ने से न रोकें।

   भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की राह पर चल पड़ा है और लगातार हर क्षेत्र में प्रगति के आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है और ऐसी मंशा से सरकार योजना प्रारंभ करके समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित कराना चाहती है यही आज सुनिश्चित हो रहा है। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री महोदया ने विभिन्न विभागों के उत्पादों के लगाये गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए सराहा और कहा कि आगे बढ़ने के लिए और भी अच्छा करें।  कार्यक्रम के उपरांत अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों,शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सफाई कर्मियों सहित विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान फार्मर रजिस्ट्री में अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने बीसी सखी को प्रशस्ति पत्र एवं उत्तर प्रदेश माटी कला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चाक वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयभक्ति /देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित भारी जनसमूह द्वारा ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया गया। माननीय राज्य मंत्री महोदया ने कृषि विभाग की योजना अंतर्गत ई- लॉटरी द्वारा चयनित दो पात्र लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। चलो कुंभ में चलें जन्मों के पुण्य फले के तहत माननीय राज मंत्री महोदया ने पांच बसों में लगभग 270 स्नानार्थियों को कुंभ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।   इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री महोदया ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कूड़ा वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री महोदया ने केक काटकर कन्या जन्मोत्सव भी मनाया।

     उक्त अवसर पर भाजपा प्रभारी आनंद सिंह, जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि  त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) महेन्द्र पाल सिंह, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आमजन आदि उपस्थित रहे।