ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर - प्रियांशु मल्होत्रा
ग्रामीण होनहारों के सपनों को मिलेगी उड़ान: नेहरू उत्कर्ष योजना के लिए आवेदन शुरू:
14 फरवरी तक आवेदन, 23 मार्च को परीक्षा
बिलासपुर, 23 जनवरी 2025। ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष विद्यार्थी योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु 23 मार्च 2025 (रविवार) को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पात्रता के मानदंड:
1. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी: अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राएं।
2. शैक्षणिक योग्यता: कक्षा चौथी में 80% से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड।
3. आर्थिक सीमा: पालकों की वार्षिक आय ₹2.50 लाख से अधिक न हो।
4. विद्यालय: मान्यता प्राप्त ग्रामीण स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हों।
आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन-पत्र विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त करें।
आवेदन अपनी वर्तमान शाला में 14 फरवरी 2025 शाम 5 बजे तक जमा करें।
परीक्षा जिला और विकासखंड स्तर पर आयोजित होगी।
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:
आवेदन उसी जिले में करें, जहां के मूल निवासी हैं।
विस्तृत जानकारी और नियमावली www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा सुनहरा मौका, शिक्षा से संवारें अपना भविष्य!