संवाददाता बबलू विश्वकर्मा के साथ बाल मुकुंद माली- विदिशा
विदिशा, दिनांक 23 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा जिले में शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को विमुक्त कराने का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व एवं पुलिस तथा वन विभाग के अन्य अधिकारी भी शासकीय भूमियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। अतिक्रमण से विमुक्त कराई जाने वाली भूमि संबंधित क्षेत्र की गौ-शाला से संवंद्ध कर ग्राम पंचायत के सुर्पुद की जा रही है।
कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में गुरूवार को सिरोज तहसील में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ है। क्षेत्र के एसडीएम श्री हर्षल चैधरी ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य एक करोड चार लाख रूपए आंकलित किया गया है। उन्होंने बताया कि सिरोंज तहसील के ग्राम समदपुर में गौ-शाला हेतु भूमि सर्वे नम्बर 25 चरनोई में से 6.5 हेक्टेयर लगभग 26 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। विमुक्त कराई गई भूमि संबंधित पंचायत एवं गौ-शाला समिति को सुर्पुद की गई है। गौरतलब हो कि इस सर्वे में पूर्व से गौ-शाला बनी हुई है।