*संविधान के चौथे स्तंभ का मथुरा मै दबाया जा रहा गला, सरकार और न्यायपालिका सब मौन*
भारत के संविधान मै कहने को तो मीडिया को चौथे स्तंभ का दर्जा दिया गया, पर लगातार सरकारी तंत्र और माफियाओं की सांठ गांठ से भारतीय मीडिया को नेस्तनाबूत करने का काम किया जा रहा है, जिस पर न्यायपालिका ने भी मौन साध रखा है।
देश मै लगातार मीडिया द्वारा सरकारी तंत्र और माफियाओं की खबरों को जनता तक पहुंचाने के कारण मीडिया इन लोगों की आंखों मै चुभती रही है मौका मिलने पर मीडिया को कुचलने का कोई भी अवसर ये लोग नहीं छोड़ रहे है, यहां तक कि ईमानदार पत्रकारों को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जान तक गवानी पड़ रही है।
कल ऐसा ही मामला मथुरा जनपद मै सामने आया है, थाना बलदेव अंतर्गत एक देश के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस के साथ मिलकर काम करने वाले पत्रकार राजेश पाठक पर हमला किया गया और भद्दी भाषा मै गालियां दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पत्रकार का कसूर सिर्फ इतना था कि बलदेव मै एक हॉस्पिटल संचालित है बलदेव कालेज ऑफ नर्सिंग एंड मैडिकल रिसर्च सेंटर इसमें एक बच्ची का इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान बच्ची की मौत की खबर मिली जिस मृतक बच्ची के परिवारजनों द्वारा हॉस्पिटल डाक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाया जा रहा था, पत्रकार राजेश पाठक इस मामले मै कवरेज करने पहुंचे यह बात हॉस्पिटल प्रबंधक को नागवारा गुजरी और अपने हाथियार बंद सुरक्षा कर्मियों के साथ पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए टूट पड़े।
यह कोई मथुरा जनपद मै पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी कई बार पत्रकारों पर हमले मथुरा मै होते रहे है पर मथुरा जिला प्रशासन केवल दिखावे की कार्यवाही कर पत्रकारों के घाव पर मलहम लगाने का दिखवा मात्र करती है।
इस बार की घटना को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी, मथुरा जिला संरक्षक दिनेश पंकज, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए मथुरा जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि मामले मै लीपापोती करना प्रशासन को भारी पड़ जाएगा इस बार इस मामले में जांच कर कढ़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे माफिया प्रवृति के लोगों को पत्रकारों पर हाथ उठाने से पहले 100 बार अपने अंजाम की ओर सोचना पड़े।
मथुरा जिला प्रशासन अगर संविधान का पालन करने मै विश्वास रखता है और संविधान का खुद पालन करता है तो वायरल वीडियो को संज्ञान मै लेकर संविधान के चौथे स्तंभ का मान रखे।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के मंडल प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने मथुरा की घटना की जानकारी लेते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा मथुरा की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा मथुरा जिला प्रशासन अगर पत्रकारों को सुरक्षा देने मै असमर्थ है तो इस मामले को लखनऊ मै उत्तर प्रदेश ग्रह सचिव के समक्ष लेकर जायेगे।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के मथुरा जिला पदाधिकारियों ने पीड़ित पत्रकार को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।