संवाददाता सुनील कुमार पाठक - सोनभद्र (UP):
डाला नगर पंचायत मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय जाकर सभासदो ने सौपा ज्ञापन- सोनभद्र
डाला (सोनभद्र) –नगर पंचायत डाला बाजार के 9 सभासदों द्वारा आज सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर नगर पंचायत डाला बाजार में मनमाने ढंग से कार्य कराना एवं सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए चेयरमैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जांच करने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा गया।
इस दौरान सभासदो का कहना था कि नगर पंचायत प्रशासन बगैर किसी सभासदो से प्रस्ताव लिए ही कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही डूडा से कराये गए कार्य को पुनः नव निर्माण करा कर गबन किया जा रहा है। जिलाधिकारी से मांग है कि इसकी जांच कराया जाय।
नगर पंचायत डाला बाजार के दस सभासद हैं जिसमे नौ सभासदो ने चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 01 अप्रैल और 03 अप्रैल 2023 को लगभग सवा करोड़ (1,2500000) रूपये का कार्य का टेण्डर (निविदा) निकाली गयी जो 25 अप्रैल 2023 को आचार संहिता के दौरान खोली जानी थी परन्तु आचार संहिता होने के कारण निविदा नही खोली गयी। चुनाव सम्पन्न होने के बाद इसी निविदा को कब खोला गया हम सभासदगणों को इसकी सूचना नही दी गयी और न ही बोर्ड बैठक में इसकी चर्चा की गयी जबकि नियमानुसार आचार संहिता के दौरान निकली निविदा को निरस्त किया जाना चाहिए था।
नगर पंचायत के वार्ड न0 7 में श्यामल दास के घर से मनोज के घर होते हुए फागूलाल के घर तक सीसी रोड एव कवर्ड नाली का कार्य मुख्यमंत्री सृजन योजना से कराया गया जबकि ग्राम पंचायत द्वारा इसी कार्य को इन्टरलाकिंग निर्माण एवं नाली निर्माण कराया गया था। नगर पंचायत द्वारा इसी इंटरलाकिंग पर सीसी रोड एवं उसी नाली पर (कर्वड) ढक्कन लगाकर सरकारी धन को निकाल लिया गया। इतना ही नही वार्ड न0 7 मे ही बृजेश निषाद के घर से फागू के घर तक सीसी रोड एंव नाली डूडा विभाग द्वारा बनाया गया था लेकिन नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा बिना बोर्ड बैठक के एवं प्रस्ताव के बिना लगभग आठ लाख रूपये का प्राकलनप बनाकर मुख्यमंत्री सृजन योजना से पैसा पास करा लिया गया जब इसकी जानकारी हम सभासदो को हुई तब हम लोगो ने इसका विरोध किया तब नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि यह धन वापस करा दिया जायेगा।
नगर पचायत अध्यक्ष द्वारा भ्रष्टाचार इतना चरम पर है कि वार्ड न0 4 मे शोभनाथ के घर से स्वामी विवेकानंद स्कूल तक सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जाना था मौके पर वहां कोई कार्य नहीं कराया गया जब कि भुगतान कर दिया गया है,इस कार्य की गहनता से जांच होना जरूरी है।
नगर पंचायत डाला बाजार मे समस्त बिंदुओ पर हुए भ्रष्टाचार एवम सरकारी धन का दुरूपयोग, बंदर बाट की जांच कराकर दोषी अध्यक्ष एवम सम्मिलित अधिकारियो पर उचित कार्यवाही किया जाय।
इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद अवनीश देव पाण्डेय, बलवीर कुमार , दीक्षा पटेल, सन्तोष कुमार कुशवाहा,शबाना खान,ज्ञान देवी, विशाल कुमार,आशा देवी व बिन्दु सिंह शामिल रहे।