सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूली बस ऑटो चालकों की यातायात नियमों से संबंधित ली गई कार्यशाला - अशोकनगर :NN81

Notification

×

Iklan

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूली बस ऑटो चालकों की यातायात नियमों से संबंधित ली गई कार्यशाला - अशोकनगर :NN81

21/01/2025 | जनवरी 21, 2025 Last Updated 2025-01-21T15:16:07Z
    Share on

 प्रकाश पंथी कि रिपोर्ट अशोकनगर :


उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत कुमार जैन के निर्देशन में अशोकनगर पुलिस द्वारा "परवाह" थीम पर सड़क सुरक्षा माह-2025 में निरंतर आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम।


> सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूली बस ऑटो चालकों की यातायात नियमों से संबंधित ली गई कार्यशाला।

> जागरूकत कार्यक्रमों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेश्य से दी गई समझाइस ।

पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशो के पालन में सडक दुर्घटनाओं की संख्या, उनमें होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी लाए जाने हेतु प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी माह जनवरी को राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत कुमार जैन द्वारा जिले में विभिन्न प्रकार के यातायात जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस क्रम में आज दिनांक 21.01.2025 को उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत कुमार जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कँवर एवं एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक स्नेहा ठाकुर द्वारा संस्कृति स्कूल में स्कूली बस /ऑटो चालकों की यातायात नियमों से संबंधित कार्यशाला ली गई।

कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया एवं वाहनों में स्कूली बच्चों के परिवहन करते समय रखने बाली सावधानियों से अवगत कराया। चालकों को समझाईस दी गई कि अपने वाहनों में ओवर लोड स्कूली बच्चों का परिवहन न करें साथ ही वाहन के

आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी बताया गया। चालकों को सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन के शीशों पर काली फिल्म न लगाने सहित ट्रैफिक नियमों के पालन करने की समझाइस दी गई। साथ ही दुर्घटना में घायलों की सहायता हेतु गुड सेमेरिटन योजना एवं गोल्डन ऑवर्स की जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों का पालन नही करने के दुष्परिणामों को प्रोजेक्टर पर बीडियों के माध्यम से बताए गए। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना के बारे में बताया गया एवं इससे बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाया गया

उपरोक्त कार्यशाला थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक स्नेहा ठाकुर संस्कृति स्कूल अशोकनगर के प्रिंसिपल, स्कूल का स्टॉफ एवं लगभग 40 स्कूली बस/ऑटो चालक उपस्थित रहे।

अशोकनगर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत यातायात नियमों की जागरूकता हेतु निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।