कन्याशाला विद्यालय की छात्राओं को थाना सिरोंज एवं एस.डी.ओ.पी. कार्यालय की दी गई जानकारी - NN81

Notification

×

Iklan

कन्याशाला विद्यालय की छात्राओं को थाना सिरोंज एवं एस.डी.ओ.पी. कार्यालय की दी गई जानकारी - NN81

12/01/2025 | जनवरी 12, 2025 Last Updated 2025-01-12T10:20:23Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज



 संवाददाता बबलू विश्वकर्मा 


के साथ बाल मुकुंद माली


              दिनांक 09.01.2025


आज दिनांक 09.01.2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को थाना सिरोंज एवं एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सिरोंज का भ्रमण कराया गया । पुलिस थाना सिरोंज के विभिन्न कक्ष एवं कार्यवाही के बारे जानकारी दी गई । एस.डी.ओ.पी. कार्यालय का भ्रमण कराया गया । पुलिस द्वारा की जाने कार्यवाही एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया । विद्यालय के छात्राओं को पुलिस साहयता हेतु डायल 100 सेवा के बारे में भी बताया गया ।