संवाददाता गजेंद्र पटेल - जिला मंडला :
पीएससी परीक्षा में भाई बहन हुए चयनित, राजपत्रित अधिकारी बने :
आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड बिछिया अंतर्गत अंजनिया के समीप ग्राम छिन्दिटोला मांद निवासी सब इंस्पेक्टर राजेश पटेल के दोनों बच्चों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर राजपत्रित अधिकारी के रूप में चयनित हुए है l
राजेश पटेल की पुत्री प्रतिभा पटेल ने लगातार 4 बार राज्य सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार और जिला जेल अधीक्षक सहायक संचालक उद्योग के नवीनतम परिणाम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के रूप में चयनित हुई है l वहीं राजेश के पुत्र राहुल पटेल का चयन जिला कमांडेंट वर्ग 2 राजपत्रित अधिकारी के पद पर चयन हुआ है l राजेश पटेल के अनुशासन और मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप इनके दोनों बच्चों ने समाज को गौरवान्वित किया है l इनके चयन से परिजनों और परिचितों में हर्ष व्याप्त है l