मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा के सोयत कला से
रिपोर्टर /मोहम्मद आलम खान
मोबाइल /नंबर 96910 35272
लोकेशन /सोयत कला
खबर/
जांच निशुल्क और ऑपरेशन निशुल्क इसी दौरान सोयत कला मैं होने जाने वाला एम. ई. एस स्कूल सोयत कलाँ मदद ए इंसानियत सामाजिक समिति सोयतकलाँ के सहयोग से किए जाने वाला कार्यक्रम
सुधा मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटत जगपुरा, कोटा
मदद ए इंसानियत सामाजिक समिति सोयतकलाँ के सहयोग से आज एम. ई. एस स्कूल सोयत कलाँ मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उसमें 152 लोगों का फ़्री इलाज किया गया जिसमें सभी प्रकार की जांच और इलाज किया गया
. शिविर में सभी समस्याओं के समाधान के लिए आँखो की निःशुल्क जाँच कराकर अवसर का लाभ लिया
आयोजन : हेल्थ प्लस क्लिनिक एवं
सभी प्रकार की जांच निशुल्क की गई उसमें खास अतिथि मौजूद रहे
----------------------------------------------------
अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर हाजी रईस मास्टर साहब
/शेख यूनुस क़ुरैशी/शकील मसूरी/शबाज़ खान/डॉ असद शेख /आकिब अंसारी/इब्राहिम.मोलान्स /सुधा हॉस्पिटल के डॉक्टर सुमित कुमार
इब्राहिम मोल्ना कार्यक्रम में सभी उपस्थित रहे इस दौरान कैंप को सफल सफल हुआ