भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई सबसे बड़ाधर्म युद्ध - जयंती प्रसाद अग्रवाल
प्रयागराज महाकुंभ पर्व पर 23 जनवरी को होने जा रही धर्म संसद से संपूर्ण ब्रजभूमि में उत्सुकता के साथ लोग जुड़ रहे हैं, अखाड़ों के सानिध्य में यह आयोजन श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इसी श्रृंखला में आज विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत बृजवासी जनमानस से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति धर्म युद्ध से जुड़ने के लिए हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलाहारी के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया। अभियान से जुड़ते हुए श्री रामलीला सभा के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति जयंती प्रसाद अग्रवाल ने अपने निवास पर उद्गगार प्रकट करते हुए कहा कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण संपूर्ण विश्व के पालक हैं। जन्मभूमि से न्यायालय के द्वारा, अतिक्रमण अति शीघ्र हटेगा, ऐसा प्रत्येक बृजवासी सहित विश्व के सनातनियों को विश्वास है न्यायालय प्राचीन साक्ष्यों और तत्वों के आधार पर फैसला देगा।
23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद में संत जन जो निर्णय लेंगे उसका अक्षर पालन किया जाएगा।
हिंदूवादी दिनेश शर्मा फलहारी ने कहा कि
सभी बृजवासियों एवं जन समर्थन से ही यह धर्म युद्ध लड़ा जा रहा है. प्रयागराज में होने वाली धर्म संसद के लिए जनमानस की भव्य उपस्थिति के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. आपको बता दें यह वही दिनेश शर्मा है जिन्होंने लगभग 2 वर्ष पहले संकल्प लिया था कि जब तक कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से अवैध अतिक्रमण से मुक्त नहीं होगी तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे. दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि
हिन्दू जनमानस का बल ही हमें प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर दिव्य शक्ति अखाड़े के महामंत्री पं राजेश पाठक, गिरिराज सिंह बाल्मीकि, कमलेश चौधरी, जय राम शर्मा, नरेश ठाकुर आदि उपस्थित थे