डग से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट:
डग:- पी एम श्री विद्यालय रा उ मा वि डग में डाइट झालरापाटन से वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुरेंद्र कुमार जैन ने निरीक्षण किया और दिनांक 21-01-2025 से 22-01-2025 तक होने वाली मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान परीक्षा (एम एस आर ए) के पेपर की सुरक्षा को जाँचा और परीक्षा को नियोजित तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश प्रदान किये। सभी विद्यालयों में इस परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। महात्मा गाँधी स्कूल गंगधार व अन्य डग ब्लॉक के सभी स्कूलों का निरिक्षण कर परीक्षा को समय पर सम्पन्न कराने व शत प्रतिशत उपस्थिति होने के सम्बंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
डग से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट