Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है जहां उसे 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला खेलना है;
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा जिसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों के अलावा यूएई के दुबई में भी खेले जाएंगे। टीम इंडिया इस अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए १५ फरवरी को दुबई रवाना हो गई थी जहां उसे अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर खेलते हुए दिखेगी जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है। हालांकि इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहने वाले माइकल क्लार्क का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बुमराह के बाहर होने के बावजूद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना है।
23 फरवरी को उनका दूसरा मैच मेजबान पाकिस्तान से होगा
भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला जहां 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है तो वहीं 23 फरवरी को उनका दूसरा मैच मेजबान पाकिस्तान से होगा। इसके बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप-ए का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलने मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया को अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने हैं जिसमें यदि वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है तो ये मैच भी वह इसी स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय टीम के सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर होगी।