बलूचिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच झड़प, 41 लोग मारे गए पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर बलूचिस्तान पहुंचे : NN81

Notification

×

Iklan

बलूचिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच झड़प, 41 लोग मारे गए पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर बलूचिस्तान पहुंचे : NN81

02/02/2025 | फ़रवरी 02, 2025 Last Updated 2025-02-03T17:06:11Z
    Share on

 Reported By: NN81 X @newsnation81tv

Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने बलूचिस्तान का दौरा किया:  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अशांत प्रांत में हुई झड़पों में 18सुरक्षाकर्मी और 23आतंकवादी मारे गए हैं। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार सेना प्रमुख को प्रांत में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें वरिष्ठ सुरक्षा और खुफिया अधिकारी भी शामिल हुए। 


जनरल असीम मुनीर ने सैन्य अस्पताल का  दौरा  किया 

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार सेना प्रमुख ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और राज्यपाल शेख जाफर खान मंदोखैल के साथ सैन्य अस्पताल क्वेटा का दौरा किया और घायल सैनिकों से मुलाकात की। 


मुनीर ने कहा  'आतंकवादी बच नहीं पाएंगे'

पाक सेना के मीडिया विंग ने कहा कि जनरल असीम मुनीर ने बलूचिस्तान के कलात में सुरक्षा अभियान में 18 जवानों की जान जाने के बाद आतंकवाद और उसके सहयोगियों को हराने का संकल्प लिया है। मुनीर ने कहा 'जो लोग अपने विदेशी आकाओं के लिए आतंकवादी के रूप में काम कर रहे हैं वो बच नहीं पाएंगे।


प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हमलों की निंदा की

जनरल मुनीर ने कहा कि हम अपने देश और इसके लोगों की रक्षा के लिए निश्चित रूप से जवाबी कार्रवाई करेंगे और जब भी आवश्यकता होगी जहां भी दुश्मन होगा उसे मारेंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हमलों की निंदा की है। जरदारी और शरीफ ने कहा कि बलूचिस्तान में तब तक अभियान जारी रहेंगे जब तक आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता।