Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित जेईई-मेन 2025 रिजल्ट में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी, प्रिंस के त्रिवेंद्रम सिंह ने 99.94 परसेंटाइल अंक हासिल किये है।
मूलतः उकरुंद, दौसा निवासी त्रिवेंद्रम के पिता भंवर सिंह राजपूत खेती व डेयरी का कार्य करते हैं एवं माता रेखा देवी गृहिणी हैं। त्रिवेंद्रम ने कक्षा 11वीं से ही पीसीपी के छात्रावास में रहकर जेईई की तैयारी की। त्रिवेंद्रम भविष्य में साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनकर टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में नवाचार करना चाहता है। पढ़ाई के अलावा त्रिवेंद्रम को क्रिकेट खेलने व देखने में रुचि है। त्रिवेंद्रम ने इस सफलता के लिए नित्यप्रति 6 घंटे पढ़ाई की। त्रिवेंद्रम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है। त्रिवेंद्रम का कहना है कि बड़े सपने बनाकर कड़ी मेहनत करने से हर सफलता हासिल की जा सकती है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित जेईई-मेन 2025 रिजल्ट में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी, प्रिंस के अरमान महर ने कक्षा 12वीं के साथ 99.94 परसेंटाइल अंक हासिल किये है।
अरमान ने कैमेस्ट्री विषय में 100 परसेंटाइल अंक हासिल किये हैं। मूलतः रायसना, नांदोती, करौली निवासी अरमान के पिता मोहन लाल इंडियन रेलवे में सेवारत हैं एवं माता सुनिता गृहिणी हैं।
अरमान भविष्य में आईआईटी से इंजीनियरिंग करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। अरमान ने इस सफलता के लिए नित्यप्रति 6 घंटे पढ़ाई की। अरमान ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं पीसीपी की फैकल्टी टीम को दिया है। अरमान का कहना है कि विद्यार्थियों को सब्जेक्ट पढ़ते समय काॅन्सेप्ट्स की गहराई तक जाने की कोशिश करनी चाहिए।