Reported By: Dilip Chouhan
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
संदिग्ध लुटेरों की पहचान कर पुलिस को सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम :
अछल्दा, औरैया - सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि थाना सिकन्दरा क्षेत्र के सूर्या ओवर ब्रिज के नीचे श्री संजय कुमार सोनी पुत्र श्री राजकुमार निवासी मोहल्ला सत्तेसुर पूर्वी थाना कोतवाली जंनपद औरैया दिनांक 10.02.2025 को मोटर साइकिल से औरैया से सिकंदरा अपनी ज्वेलरी की दुकान पर आते जाते हैं, सूर्या ओवर ब्रिज के नीचे लगभग 10:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल की टंकी पर बैग रख के आ रहे थे अचानक पीछे से तीन मोटरसाइकिल सवार आए और चलती गाड़ी से उनकी टंकी से बैग उठाकर बिरहाना की तरफ भाग गए। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्दरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पुलिस को कुछ संदिग्ध/अज्ञात व्यक्तियों के फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप में प्राप्त हुए हैं जो पहचान हेतु आप सभी के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किये जा रहे हैं। अतः फोटोग्राफ में दिख रहे व्यक्ति के सम्बन्ध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया नीचे दिये गये नम्बरों पर सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा 25,000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत भी किया जायेगा।