Reporeted By: Dilip Singh Chauhan
जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 06 लोगों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया :
औरैया 03 मार्च 2025-- - जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 06 लोगों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। जिसमें जिला बदर किये गये अपराधियों में शिवम खटीक उर्फ सत्या चक्रवर्ती पुत्र महेश चंद्र निवासी पावर हाउस के पीछे मोहल्ला आदर्श नगर थाना बिधूना, राम किशोर उर्फ बब्बन पुत्र सुरेश चंद्र निवासी कन्हाई का पुर्वा थाना सहायल, जरीश उर्फ कल्लू खान पुत्र बहादुर खान निवासी बंदरियापुर थाना सहार, छोटे उर्फ छोटे नायक पुत्र बलबीर सिंह नायक निवासी बख्तावरपुर थाना दिबियापुर, जितेंद्र कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी बहादुरपुर थाना फफूंद एवं बंटू यादव उर्फ अजय कुमार पुत्र जगत सिंह निवासी सुरायदा थाना अजीतमल को गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में 06 माह तक प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।