थाना अछल्दा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालपुर में पुलिस टीम के साथ हुई अभद्रता/मारपीट से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

थाना अछल्दा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालपुर में पुलिस टीम के साथ हुई अभद्रता/मारपीट से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार : NN81

04/03/2025 | मार्च 04, 2025 Last Updated 2025-03-04T16:29:54Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


थाना अछल्दा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालपुर में पुलिस टीम के साथ हुई अभद्रता/मारपीट से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार :

औरैया : कार्यवाही- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्रीमान भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 04.03.2025 को थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा थाना अछल्दा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 39/25 धारा 191(2),121(2),132,352,118(1) बीएनएस से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।

 घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 2/3.03.2025 की रात्रि समय करीब 1:30 बजे  चौकी प्रभारी इटैली उ0नि0 हेमन्त कुमार मय हमराह का0 संदीप कुमार के साथ चौकी क्षेत्र में रात्रि गस्त पर थे कि रास्ते में लालपुर  गांव के मुख्य सडक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति खडे हुए थे जिनसे रात्रि में खडे होने का कारण पूछा तो उनमें से एक व्यक्ति ने आवाज लगाकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया तथा सभी ने मिलकर गाली- गलौज करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया शोरगुल सुनकर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर वहां से भाग गये जिस सम्बन्ध में थाना अछल्दा पर मु0अ0सं0 39/25 धारा 191(2),121(2),132,352,118(1) बीएनएस बनाम 01.रजनेश उर्फ नेता पुत्र स्व गेंदालाल 02.कौशल 03. सौरभ 04.गौरव पुत्रगण रजनेश 05.कल्लू पुत्र नामालूम 06. धर्मवीर पुत्र नामालूम 07.02-03 अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसके क्रम में थाना अछल्दा पुलिस टीम तलाश वांछित अपराधी व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व देखरेख शांति व्यवस्था में थाना क्षेत्र में मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि लालपुर वाली घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण लाल जी भट्ठा के आगे खडे है और कही जाने की फिराक में है सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा लाल जी भट्ठा के सामने शिव मन्दिर से  04 अभियुक्तगण 01. रजनेश उर्फ नेता 02.सतेन्द्र उर्फ गणपति 03.मुकेश 04.भारत सिंह उर्फ विनय को समय करीब 1.50 बजे हिरासत में लिया गया तथा एक अन्य अभियुक्त कल्लू उर्फ महेन्द्रपाल को ग्राम लालपुर से हिरासत में लिया गया पूछताछ व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 04/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

अपराध का तरीका-  पुलिस टीम पर इकट्ठा होकर हमला करना ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण- 

01. रजनेश उर्फ नेता पुत्र स्व गेंदालाल निवासी लालपुर थाना अछल्दा जनपद औऱैया ।

02.सतेन्द्र उर्फ गणपति पुत्र बेचेलाल निवासी ग्राम जीवा सिरसानी थाना सहार जनपद औऱैया उम्र 20 वर्ष

03.मुकेश पुत्र बेचेलाल निवासी ग्राम जीवा सिरसानी थाना सहार जनपद औऱैया

04.भारत सिंह उर्फ विनय पुत्र रामविलास निवासी लालपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया ।

05.कल्लू उर्फ महेन्द्रपाल पुत्र कृपाल सिंह निवासी रमपुरा थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी ।

विवरण अभियोग-

मु0अ0सं0 39/25 धारा 191(2),121(2),132,352,118(1) बीएनएस व धारा 04/25 आर्म्स एक्ट

अपराधिक इतिहास- जानकारी की जा रही है।

बरामदगी- 

1.एक अदद छुरा 

2. आठ अदद लकडी के डण्डे

गिरफ्तारी करने वाली टीम- 

1 प्र0नि0 थाना अछल्दा श्री रमेश सिह

नि0अपराध श्री शेर सिह

उ0नि0 राजेन्द्र सिह

उ0नि0 अबधेश सिह

हे0का0 176 अवनेन्द्र कुमार

का0 1162 विनोद कुमार