दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी : NN81

Notification

×

Iklan

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी : NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T08:57:31Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के चुनावी वादों में से एक दिल्ली महिला समृद्धि योजना का शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा शुभारंभ किया:

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा। 8 मार्च को योजना के शुभारंभ के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सीएम रेखा गुप्ता ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि अपनी बहनों को मैंने बड़ी नजदीक से काम करते देखा है। अपेक्षाएं बहुत सारी होती थीं लेकिन तकलीफ समझने वाले कोई कोई होता था। जैसे जैसे संगठन में काम करती गईं तो समझ आया कि ये परिवार बहुत बड़ा है और बहुत सारी जिम्मेदारियां निभानी होती है। 


सीएम रेखा गुप्ता ने कहा महिला दिवस पर इससे बड़ा सम्मान बहनों का हो नहीं सकता

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ये सारी बहनें जो यहां बैठी हैं उनके चेहरों पर मैंने खुशी देखी है। जिस दिन से घोषणा हुई है उस दिन से देशभर से जो संदेश मिल रहे हैं देश भर की बहनों में जो उत्साह है वो कमाल है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर इससे बड़ा सम्मान बहनों का हो नहीं सकता। 33 फीसदी रिजर्वेशन देने वाली बातें तो बहुत लोग करते थे। लेकिन हमने बहुत सरकारें ऐसी देखीं है जो पर्चे लेकर आते थे और उसे फाड़कर फेंक देते थे। एक मात्र नेता जिसने हमने 33 फीसदी आरक्षण देकर सम्मान दिया वो केवल नरेंद्र मोदी हैं। जिसने इस बात को समझा कि देश की तरक्की केवल एक वर्ग से नहीं होने वाली। देश की तरक्की बहनों की महिलाओं की तरक्की से होकर गुजरने वाली है। आज सीएम होने के नाते जब मैं इस मंच पर खड़ी हूं तो बताना चाहूंगी कि मोदी जी बहनों के सम्मान जो योजना देश में चला रहे हैं उसी तरह हम दिल्ली में बहनों की स्वास्थ्य सुरक्षा और समृद्धि के लिए हर वो काम करने वाले हैं जो वादे हमने किए हैं। बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। सीएम ने कहा कि हर वो वादा जो हमने दिल्ली की बहनों से किया है उसे पूरा करेंगे और उस वादे का जिक्र मैं आपसे करती रहूंगी।


दिल्ली महिला समृद्धि योजना एक नकद योजना है जिसकी घोषणा भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में की थी

दिल्ली महिला समृद्धि योजना मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना और महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना सहित अन्य भाजपा शासित राज्यों में किए गए प्रयासों के अनुरूप है। दिल्ली महिला समृद्धि योजना एक नकद योजना है जिसकी घोषणा भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में की थी। इस महिला-केंद्रित योजना में महिला लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह 2500 रुपये देने का वादा किया गया है। यह योजना राष्ट्रीय राजधानी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए बनाई गई है। इस योजना की घोषणा के साथ ही इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी आज शुरू हो जाएगी।