Reported By; Jitendra solanki
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
जावर आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जावर में हुआ एक खास आयोजन, जहां महिला शक्ति को सलाम किया गया।":
"सीहोर जिले की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संघ टीम ने जावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल, नगर परिषद अध्यक्ष मंजू वैद्य, और तहसीलदार सुमन बाथम मैहतवाडा सरपंच श्रीमती किरण अर्जुन मालवीय का सम्मान किया। कार्यक्रम में इन महिलाओं को साल, श्रीफल और पुष्पमालाएं भेंट कर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा गया।"
नियाज़ उद्दीन पठान (जिला अध्यक्ष सीहोर):
"हमारे समाज में महिलाओं का योगदान अतुलनीय है। हम चाहते हैं कि हर महिला आगे बढ़े और समाज में नई मिसाल कायम करे।"
"इस अवसर पर संगठन के , उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, सचिव आनंद धाकड़ और आशीष भावसार, साथ ही मीडिया प्रभारी भी मौजूद रहे।"