कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारी को लेकर लोकन्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ की बैठक का किया गया आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारी को लेकर लोकन्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ की बैठक का किया गया आयोजन : NN81

18/03/2025 | मार्च 18, 2025 Last Updated 2025-03-18T06:33:27Z
    Share on

 Reported By: Krishna Kumar 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


चैत्र नवरात्रि के दौरान लाइव प्रसारण के जरिए किया जा सकेगा माता का दर्शन, नवरात्रि के 09 दिनों के लिए घोषित होगा तम्बाकू मुक्त क्षेत्र:

सूरजपुर मार्च 2025 आगामी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जिले के मां बागेश्वरी कुदरगढ़ धाम में कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की लिए आज कुदरगढ़ मंदिर परिसर में लोकन्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के सामान्य सभा की बैठक का आयोजन रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता एवं कलेक्टर एस जयवर्धन की उपस्थिति में किया गया। इस बैठक में महोत्सव के दौरान में स्थल में नागरिकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित करने को लेकर विभिन्न मुद्दों, दिए गए सुझावों एवं कार्य योजना पर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस नाथ रजवाड़े, भीमसेन अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, अनिल सिंह मेजर, ओमकार पाण्डेय, सुभाष गोयल सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य व जनप्रतिनिधि, डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, एस डी एम ओडगी सागर सिंह,जनपद सीईओ डाॅ नृपेंद्र सिंह जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं  कर्मचारी उपस्थित थे। 

बैठक में अध्यक्ष पैकरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रस्ट के निरंतर बैठक से मंदिर क्षेत्र के विकास की गति तीव्र हुई है। अभी रोप वे की मांग पूर्ण नहीं हुई पाई है पर शीघ्र ही यह पूरी होगी जिससे हर वर्ग के श्रद्धालुओं को माता के दर्शन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन निरंतर इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधा विकसित करने के दिशा में कार्य कर रही है।

बैठक के दौरान कलेक्टर एस जयवर्धन ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने,महोत्सव के दौरान पार्किंग एवं शौचालय

व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश  दिए।  इस दौरान कचड़ा, प्लास्टिक एवम तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए सभी उपाय करने को कहा। उन्होंने मंदिर परिसर की साफ सफाई, सीढ़ियों की साफ सफाई, सभी आवश्यक जगहों पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर जयवर्धन ने महोत्सव के लिए नियुक्त किए गए विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।