Reported By: Prakash shrivastav
रोगों से बचाव की दी जानकारी व मुफ्त में मरीज को दी गई दवाइयां:
नानपारा बहराइच I दा हंस फाउंडेशन के अंतर्गत एम एम यू टीम बलहा डॉक्टर अभय कैराती जी के नेतृत्व में ब्लाक बलहा नानपारा में प्रतिदिन 2 ग्राम सभा में लोगों को पहले रोगों से बचाव के बारे में बताया जाता है।डॉक्टर अभय जी का कहना है कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है जिससे लोग बीमारी से बच सके ,बाकी अगर बीमार है तो हम मरीजों की जांच करके प्रतिदिन दवा का वितरण भी दोनों ग्राम सभा में करते हैं ।आज उन्होंने ग्राम सभा लखैया कला में लोगों को दाद के बारे में जागरूक किया ।उन्होंने बताया इसमें साफ सफाई बहुत महत्वपूर्ण है लोगों को रोज नहाना चाहिए नहा कर शरीर को अच्छे से कपड़े से पोछना चाहिए ।कपड़े सूती ढीला और अच्छी तरह से सूखा पहनना चाहिए, कपड़े और साबुन इत्यादि शेयेर नहीं करना चाहिए ।दाद में मेडिकल पर मिलने वाली स्टेरॉइड क्रीम का प्रयोग नहीं करना चाहिए इससे दाद और बढ़ जाता है। दाद की दवा कम से कम 1 महीने लगातार खाना चाहिए और लगाना चाहिए दवा बीच में नहीं छोड़नी चाहिए। दवा हमेशा बाहर से अंदर की तरफ लगाना चाहिए ।अगर दाद बहुत पुराना हो और शरीर के बहुत हिस्सों में हो तो चर्म रोगविशेषज्ञ इलाज से लेना चाहिए